Diya Jethwani

Add To collaction

लेखनी कहानी -02-Jul-2023... एक दूजे के वास्ते... (34)

हास्पिटल में.... बहुत समय हो गया है... ये रोहित अभी तक आया क्यूँ नहीं हैं...!

ओहह हो क्या बात हैं मेरी जान....अभी से इतनी बेसब्री....।

तुझे हर बात पर मजाक ही सुझता हैं... राहुल को होश आ गया हैं ये बात रोहित को बतानी हैं.... लेकिन वो तो फोन ना करने की हिदायत जो देकर गए हैं...... ऊपर से खुदने भी कोई मेसेज नही भेजा... कहाँ गए हैं.... कैसे हैं..... कुछ बता कर भी नहीं गए... टेंशन तो होगी ना....!

अलका मज़ाक के मूड में- हां टेंशन तो होगी.... पर तुझे कुछ ज्यादा नहीं हो रही... प्यार का रंग चढ़ गया है मेरी जान पर.... हाय अब मेरी जान को कोई ओर अपनी जान बना लेगा... फिर ये मोहतरमा तो हमें भूल ही जाएगी...।

रश्मि शरमाते हुए- शट अप यार.... तु भी ना... तुझसे तो बात करना ही बेकार हैं.... मैं जा रहीं हूँ माँ के पास...।

ऐसा कहकर रश्मि राहुल के कमरे में आ गई जहाँ रश्मि की मम्मी पहले ही बैठीं थी... अलका भी उसके पीछे पीछे आ गई...।

पुलिस स्टेशन में रोहित ने सारी फार्मेलिटीस पूरी की और कमिश्नर को रिषभ के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पुछा..। कमिश्नर- आप टेंशन मत करें सर... पोस्टमार्टम की सारी प्रकिया पूरी होतें ही मैं आपको फोन कर दूंगा.... अभी आप बेफिक्र होकर घर जा सकते हैं.... सभी बच्चों को भी सुरक्षित रखा गया हैं... घबराने की कोई बात नहीं है...।

ठीक है सर.. जैसे ही सब कुछ हो जाए मुझे बता दिजिएगा... अभी मेरा एक दोस्त सिटी हास्पिटल में हैं ..तो मेरा वहाँ जाना भी आवश्यक है...।

कमिश्नर- ओके सर... बाय... टेक केयर....एंड थैक्स ए लॉट.... आपने उन अनाथ बच्चों के लिए इतना किया....।

अरे नहीं... इसमें शुक्रिया की कोई बात नहीं है.... आप तो जानते हैं पापा ने उन बच्चों के लिए कितना कुछ किया हैं...। मैं तो बस पापा के कहे रास्ते पर ही चल रहा हूँ....। रिषभ के जाने से मुझे भी बहुत दुख हैं... पापा ने और मैने भी ना जाने कितनी बार उसकों समझाया पर ...होनी को कौन टाल सकता हैं....। बुरे कर्मो का अंत भी बुरा ही होता हैं.... काश ये बात वक़्त रहते समझ जाते...। जिस बेटे के लिए चाचा जी ने पूरी जिंदगी घपले.... गलत काम किए आज वो बेटा ही नहीं रहा.....।

कमिश्नर- मैं आपका दुख समझ सकता हूँ.... पर लोगों को कैसे समझाए.... सिर्फ रुपयों के लालच में रिश्ते गवा देते हैं...।

वही तो बात हैं..  चलिए मैं चलता हूँ... मेरे लायक कभी भी कोई काम हो तो जरूर बताना.... मेरा एसिसटेंट आकाश यही हैं... बाकी की जो भी फोर्मेलिटि हैं वो कर देगा...।

कमिश्नर--ओके सर.... बाय...।

रोहित ने पुलिस स्टेशन से बाहर आते ही अपना फोन ओन किया जो  लोकेशन पर जाते ही उसने बंद कर दिया था..। फोन ओन करते ही उसने तुरंत रश्मि को फोन किया...। रोहित- हैलो.... रश्मि...!

रश्मि गुस्से से-- हां मैं.... कुछ अक्ल वक्ल हैं की नहीं आपको... ये कोई तरीका हैं.... ऐसा कौन करता हैं भला... ना कुछ बताकर जाना.... ना इतने घंटों में कोई मेसेज या फोन करना.... ये भी नहीं सोचा कि मुझ पर क्या बितेगी.... देखिए मिस्टर रोहित ये सब आइंदा से नहीं चलेगा.... आज पहली बार किया हैं इसलिए कुछ बोल नही रहीं हूँ.... आइ बात समझ में...।

रोहित मजाक में हंसते हुए-- ओहह तो तुम्हे गुस्सा भी आता हैं..!! और इतना सब कुछ बोलने के बाद कहती हो कि कुछ नहीं बोल रहीं.... तो जब बोलोगी तो क्या डंडों से मारकर बोलोगी.... ।

रश्मि मासुमियत से :- इतना तो बोलना बनता हैं ताकि आंइदा कभी आप ऐसा ना करे...।

ओके डियर... आइ एम सॉरी.... अभी पहले ये बताओ राहुल कैसा हैं...!!!

ये लो... आपकी बातों के चक्कर में तो मैं आपको बताना ही भूल गई.... आप भी ना बेवजह की बातों में मुझे उलझा लेते हैं... राहुल को होश आ गया हैं... नर्स ने कहा है कल तक उसे डिस्चार्ज भी कर देंगे.. .!।

अरे वाह.. ये तो बहुत अच्छी खबर सुनाई तुमने... मेरे पास भी एक खबर हैं ।। वो मैं तुम्हें वहाँ आकर बताता हूँ... अभी रखता हूँ.... जल्द ही पहूंच रहा हूँ तुम्हारे पास....। एक बात कहूँ रश्मि....?

नहीं पहले आप मेरी बात सुनिए....।

हां बोलो ना....।

थैक्ंयु रोहित... मुझे इतना प्यार करने के लिए..... प्लीज जल्दी आ जाओ..... आइ लव यू....।

आइ लव यू टू रश्मि..... और थैंक्स तो मुझे कहना चाहिए... मेरे प्यार को समझने और उसे स्विकार करने के लिए.... बस अब और इंतजार नहीं.... मैं जल्द से जल्द आ रहा हूँ.... हमेशा के लिए तुम्हारे पास... ।

रश्मि प्यार से--जल्दी आओ रोहित...। अच्छा सुनो एक मिनट....।

क्या हुआ रश्मि...!!

मुझे आपको कुछ ओर भी देना हैं...!!

क्या..... बोलो....!!

रश्मि ने बड़े ही प्यार से अपने मोबाइल की स्क्रीन पर किस किया और झट से सिर्फ 'ये 'कहकर फोन रख दिया....।

रोहित खुश होते हुए मन ही मन में....थैंक्यु भगवान रश्मि को मेरी जिंदगी में लाने के लिए... अब इस किस का जवाब उसे मिलकर ही दूंगा....। बस कुछ देर का और इंतजार फिर हम दोनों हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.... मैं तुम्हें हर खुशी दूंगा रश्मि हर खुशी.... तुम्हारा हर सपना पूरा करुंगा.... बस कुछ पल ओर.... फिर ये दूरी नजदीकियों में बदल जाएगी...। ऐसा सोचते सोचते रोहित अपनी गाड़ी में बैठा ओर ड्राइव करते करते भी बस रश्मि के साथ अपने आने वाले कल के ख्यालों को सोच सोच कर मुस्कुराता हुआ अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा था...।

रश्मि फोन रखते ही भागती हुई अलका के पास आई जो राहुल के कमरे के बाहर खड़ी थी.... आतें ही उसने अलका को गले से लगा लिया...।

क्या हुआ मेरी जान... तु इतना हांफ क्युं रहीं हैं..!! और ये तेरा चेहरा इतना लाल क्युं हो गया हैं....।

कुछ नहीं.... वो.... वो बस रोहित का फोन आया था... वो... वो आ रहा हैं.... थोड़ी देर में...।

ओहहह तो लाली प्यार की छाई हुई हैं.... क्या प्यार हैं.... मानना पड़ेगा यार... वैसे तु इतना क्यूँ हांफ रहीं हैं... कही फोन पर ही तो...... रश्मि अलका से अलग होते हुए:- तु भी ना कुछ भी बोलतीं हैं.... चल अभी अंदर....।

ऐसा कहकर वो वहां से जाने लगीं. अरे सुन तो मैं तो मजाक कर रहीं थी... रश्मि...... ।

पर रश्मि बिना कुछ बोले राहुल के कमरे में चलीं गई।

अलका वही खड़े खड़े सोचने लगीं..... कितनी खुश हैं रश्मि... बस ऊपरवाला इसे हर बुरी नजर से बचाए...। अलका भी सोचते हुए भीतर चलीं गई..।

आंटी आप जाकर आराम कर लिजीए... कबसे यहाँ बैठे हैं.... मैं ठीक हूँ अभी..।

हां मम्मी आप आराम करीए..... रोहित भी आ ही रहे हैं फिर हम सब चलते हैं जल्द ही अपने घर....।

ठीक है.... रोहित आ जाए तो मुझे बुला लेना.... ऐसा कहकर वो वहाँ से चलीं गई....।

अलका और रश्मि वहाँ बैठकर राहुल से बातें कर रहीं थी..। तभी रश्मि को रोहित का फोन आया.... वो फोन लेकर बाहर चलीं गई बात करने....।

हैलो..... कब तक आ रहें हो....!

बस एक घंटा ओर... सब ठीक है ना वहाँ पर..!

हां सब ठीक हैं....।

फोन क्यूँ कट कर दिया था तुमने..!

वो.... वो..... मैने... नहीं... काटा था।.. वो शायद खुद कट गया......।

तुम्हें झूठ बोलना बिल्कुल नहीं आता रश्मि....। अच्छा सुनो.... जो तुमने दिया फोन पर अगर मैं रियल मे मांगू तो..... दोगी मुझे..!

रश्मि शरमाते हुए:- आप पहले आइये तो सही.... फिर देखते हैं...।

ठीक हैं...तुम देख लेना..... लेकिन मैं तो ले सकता हूँ..... अब तो हक बनता हैं मेरा....।

रश्मि और रोहित ऐसे ही प्यार भरी बातों में खो गए ...।

अलका जो राहुल के साथ अकेले बैठी थी वो चाहतीं तो थी कि राहुल को रश्मि के बारे में सब बता दे पर कह नही पा रहीं थी.। बात उसकी हलक में आकर रुक गई थी...। राहुल मैं पानी पीकर आतीं हूँ.... तुम्हें कुछ चाहिए...!

नहीं...! अलका बाहर जाने लगीं तो राहुल ने उसे रोका और कहा:-रुको अलका एक मिनट...।

क्या हुआ.... कुछ चाहिए....!

इधर बैठो.... (कुर्सी की ओर इशारा करतें हुए)।

अलका बैठ गई..... -हां बोलो राहुल.....।

अलका तुम्हें तो सब पता था ना फिर तुमने मुझे बताया क्यूँ नहीं...!

अलका हैरान होकर :- क्या.... क्या नहीं बताया.... !

ये ही की रश्मि रोहित से प्यार करतीं हैं....।

अलका कुर्सी से खड़ी हो गई :- तुम्हें..... तुम्हें..... किसने..... कब बताया.....।

बात ये नहीं हैं कि किसने बताया.... बात ये हैं की तुमने क्यूँ नहीं बताया....!

वो राहुल.... वो..... मुझे डर था कि तुम ये बरदास्त कर पाओगे या नहीं....।

अलका मैं प्यार करता हूँ रश्मि से ये सच हैं.... लेकिन मेरे लिए रश्मि की खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं.... और रोहित बहुत अच्छा लड़का हैं.... वो बहुत खुश रखेगा उसकों... और फिर सच्चा प्यार तो किस्मतवालों को मिलता हैं...। मैं भी तुम्हारी तरह बहुत खुश हूँ रश्मि के लिए....।

लेकिन तुम्हें ये सब पता कैसे चला...!

रोहित और रश्मि जब यहाँ बात कर रहे थें..तब कुछ पल के लिए मुझे होश आया था.... तब सुना और फिर आंटी से पूछा तो उन्होंने सब बताया....। आंटी भी बहुत खुश हैं..... और सबकी खुशी में मैं भी...। मुझे तो सिर्फ और सिर्फ रश्मि की खुशी चाहिए.... बस.....।

मुझे भी राहुल.... बहुत कुछ सहा हैं उसने.... अब बस भगवान उसकी झोली खुशियों से भर दे...।

बाहर फोन पर रश्मि:- अच्छा अभी मैं रखतीं हूँ.... फोन रखो और जल्दी से आ जाओ... हमें मिलकर राहुल को भी तो बताना हैं....।

हां.... राहुल को भी.... तुम्हारे घर पर भी.... ।

थैंक्यु रोहित....।

एक मिनट रश्मि..... अगली बार जब भी तुम्हे मुझे थैंक्स कहना हो तो उसकी जगह ये कहना....!

क्या....!!

आइ लव यू रोहित....मंजूर हैं...।

रश्मि हंसते हुए.... ओके मंजूर हैं...।

तो बोलो अभी.... वो क्या हैं ना तुम जब ये कहतीं हो ना तो मेरी ड्राइव करने की स्पीड ओर बढ़ जाती हैं.... और दिल करता हैं फौरन तुम्हारे पास आऊँ और तुम्हें जोर से गले लगा लूं...।

जी नहीं.... आराम से ड्राइव किजिए..... कोई जल्दी नही हैं.... मैं कुछ घंटों का इंतजार कर सकतीं हूँ.....।

ओके मेरी जान..... तुम इंतजार करो मैं यूं आया..... आइ लव यू रश्मि....।

आइ लव यू.... आइ एम वैटिंग फार यू.... बाय....!

बाय....अपना ख्याल रखना..। रश्मि फोन रखकर अंदर आई।

हो गई बात.... कब तक आ रहा हैं रोहित...?

हां बस घंटे भर में आ रहा हैं...।

राहुल मस्ती करते हुए:-शादी की तैयारी के लिए मेरे लायक कुछ काम हो तो जरूर बताना मैडम जी....।

तुम्हें..... किसने...... अलका की बच्ची.... मुझे मना करतीं हैं और खुद बता देतीं हैं..... तुझे तो..... मैं....

अरे एक मिनट...एक मिनट....अलका ने नहीं मुझे आंटी ने बताया है.... वैसे रश्मि तुम बहुत लकी हो यार जो तुम्हे रोहित जैसा इंसान मिला.... बहुत अच्छा लड़का हैं.....।

रश्मि- हां वो तो हैं..... लकी तो मैं हूँ...... जो मुझे तुम जैसे दोस्त मिले....। सच कहूं राहुल तो अलका और तेरे बिना मैं अपनी जिंदगी को शायद संभाल ही नहीं पातीं....। तुम दोनों नहीं होतें तो.... पता नहीं मेरा क्या होता...। ऐसा कहकर वो राहुल और अलका को गले से लगा लेती हैं... बस ऐसे ही हम तीनों जिंदगी भर साथ रहेंगे.... बोलो मंजूर हैं....।

दोनों साथ में बोले :- मंजूर....।

क्रमशः............. .......................

   10
0 Comments